मित्रता का सारांश
मित्र एक गुलदस्ते में सजे विभिन्न फूलों के समान होते हैं, हर एक का अपना ही सौंदर्य, अपनी ही सुगंध व रंग होता है।
जीवन की सर्वोत्तम उपलब्धियों में से एक है कुछ ऐसे मित्रों का होना जिन पर आप निर्भर हो सकें व कुछ भी साझा कर सकें। समय के साथ अधिकांशतः मित्रता का हर बंधन ढीला पड़ जाता है, किन्तु कुछ लोग जीवनपर्यन्त उसे बनाए रखते हैं। एक विश्वसनीय मित्र का होना एक निष्ठावान जीवन साथी, जिसे आप प्रेम [ वास्तव में ] करते हों, के बाद दूसरा सबसे सुंदर उपहार होता है। मैं ऐसे बहुत से युवाओं से मिलता हूँ जिनका जीवन पूर्ण रूप से उनके मित्रों के आसपास ही घूमता…read more